मसूरी;
नगर पालिका मंसूरी में भारतीय जन नाटय मंच दृारा शहिदे भगत सिह सम्मान देश मे बहुत कम लोगो मिलता है
संघ इप्टा मंसूरी उतराखण्ड की स्थापना 1991 मे हुई थी मूलत इसका उधेशय देश में फैली अराजकता के खिलाफ लडाई है इप्टा अपनी लडाई लेखनी साहित्य रंगकर्मी तथा नुक्कड नाटको के तहत लडती है।
इसी परिप्रेक्ष्य में इप्टा उतराखण्ड शहीदें आजम भगत सिह के जन्म दिन पर हर वर्ष प्रदेश की कुछ जानी मानी हस्तियों को साहासिक कार्यो के लिऐ सम्मानित करती है।
जो समाज सेवा अथवा किसी ना किसी रूप में समाज मे फैली अराजकता रे विरोध में निर्भीक लडाई लडते है। आज सम्मानित किये जानेवालों में बीरेन्द्र कुमाई जिन्होंने उतराखण्ड राज्य आदोलन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई। राजेन्द्र सिह पँवार जो सक्रिय राज्य आदोलनकारी रहे, आदोलन के दौरान गोली लगने से घायल हो गये थे और कुसुम जोशी जिन्होंने समाज मे उत्पन्न समाजिक बुराई काकटेल के खिलाफ सशक्त जन जागरण अभियान द्वारा पूरे राज्य के लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया । इस अवसर पर मुख्यअतिथि पूर्व विधायक जोत सिह गुनसोला विशिष्ट अतिथि मन मोहन सिह मल्ल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मंसुरी सतीश कुमार ममता कुमार धर्मानंद लखेडा विवेकानंद पाठक नरेश भटट राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें