ऋषिकेश;
आख़िरकार महिलाओ की मेहनत रंग लाई। प्रदेश का सबसे बडा ठेका महिलाओ के विरोध के चलते आबादी क्षेत्र से दुर शिफ्ट हो गया।! अगर महिलाऐ रात के समय वारिश में नही डटी रहती तो शायद आज ये ठेका यहां से नही हटता ।
महिलायों का कहना है कि हमारे लिऐ बहुत बडी चुनौती थी ।रायवाला जैसी जगह से ठेका हटाना महिलाओ को धमकियां दी गयी ।।
मीडिया का भी उन्होंने धन्यवाद किया जो कि देर रात तक हमें फोन करते रहे और हमारा सहयोग करते रहे। सभी लोगो का हमें सहयोग मिला ! विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल का आभार हैं जो कल 200 के करीब शराब के ठेके मे आदमी थे जो की तमाशवीन बने रहे हमें धमकाते रहे है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
.png)
एक टिप्पणी भेजें