Halloween party ideas 2015

डोईवाला;
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आह्वान किये गए बन्द का मिला जुला असर् देखने को मिला।
कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह ही सड़कों पर बन्द सफल  करने हेतु सड़कों पर  उतर आए। कहीं जूलूस , कहीं धरना प्रदर्शन के रूप में उन्होंने जनता से बन्द सफल बनाने की अपील भी की।
कहीं कहीं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने के कारण कांग्रेस को विरोध भी झेलना पड़ा और तीखी नौक झोंक का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता शांतिपूर्ण बन्द  की रही ताकि आम जनता को बेवजह तकलीफ ना हो।
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में भी बन्द का  ऐसा ही असर देखने कप मिला। सीपीआई  के कार्यकर्ता जबरदस्त तरीके से  महंगे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण  प्रदर्शन करते बज़र आए।
चमोली ,जोशीमठ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग मे बेअसर रहा बन्द ।
रिपोर्टर भूपेंद्र भण्डारी के अनुसार रुद्रप्रयाग  जिले के सभी बाजार खुले रहे। कांग्रेसियों ने जनपद मुख्यालय पर रैली निकाल कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।
रैली के दौरान कांग्रेसियों की गुटबाजी भी साफ दिखी। खेमों में बंटे, कांग्रेसी रैली के लिए भीड तक नहीं जुटा पाये ।
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली साथ ही नगर के कांगे्रसी व्यापारियों तक ने भी अपने प्रतिष्ठान बन्द नहीं किये।
एक दो कांग्रेसियों ने ही इस दौरान अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो दिनों से बाजार बन्द रहने के कारण किसी भी व्यापारी से जोर जबरदस्ती नहीं की गयी और सभी व्यापारियों ने कांग्रेस के भारत बन्द का पूरा समर्थन किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.