Halloween party ideas 2015


देहरादून;

रीच संस्था और रजा फाउण्डेशन के तत्वाधान तथा दून पुस्तकालय एवम् शोध केन्द्र, होटल इन्द्रलोक व बीन देयर दून देट  के सहयोग से प्रख्यात चित्रकार सैयद हैदर रजा के चित्रों की प्रर्दशनी का आयोजन 29-30 सितम्बर 2018 को होटल इन्द्रलोक राजपुर रोड देहरादून के आर्ट गैलरी में किया जा रहा है। इस प्रर्दशनी का उद्घाटन  आज शनिवार  29 सितम्बर 2018 की सायं 5 बजे किया जायेगा। 

शनिवार 29 सितम्बर 2018 को इस कार्यक्रम में शाम को 6 बजे हिंदुस्तानी संगीत पर मंदार गाडगील की प्रस्तुति भी की जायेगी।
दूसरे दिन रविवार 30 सितम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे सैयद हैदर रजा  पर आधारित फिल्म The Very Essence प्रदर्शित की जायेगी।
उसके बाद सैयद हैदर रजा के कला जीवन पर समकालीन साहित्य के प्रमुख साहित्यकार श्री अशोक वाजपेयी अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। 

रविवार 30 सितम्बर 2018 की शाम को 6 बजे प्रख्यात नृतक आरोही मुंशी द्वारा भारतनाट्यम की प्रस्तुति की जायेगी। इस कार्यक्रम में शहर के तमाम कलाप्रेमी चित्रकार साहित्यकार व बुद्विजीवी लोग उपस्थित रहेगे।   

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.