नरेंद्रनगर;
अरुण नेगी
ऐतिहासिक नगरी नरेंद्रनगर में 61 वी रामलीला का आगाज 12 नवम्बर से 22 नवम्बर तक किया जाएगा ।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सूरत राम थपलियाल ने इसकी जानकारी दी नगर पालिका भवन में हुई बैठक में कार्यकारणी सदस्यों द्वारा उक्त दिनाक घोषित की गई इस मौके पर रामलीला समिति के अध्य्क्ष सूरत राम ,विनोद गंगोटी ,राजेंद्र विक्रम सिह पंवार ,शेलेन्द्र नौटियाल ,आदि उपस्थित रहे
नरेंद्र नगर में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण अभियान
बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण अभियान नगर पालिका के टाउन हॉल में आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री व साईंका उपस्थित रही इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
अपने संबोधन में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कस्टस खेती तथा सामूहिक खेती के संबंध में विस्तार से अपनी बात कही व उनहोने कहा कि आज के दौर में बाहर की चीजों को नजरअंदाज कर घरेलू उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें उन्होंने मडवा,झंगोरा ,गोथ की दाल जैसे शुद्ध पोषण का उपयोग करने की बात कही। साथ ही कहा कि पहले मां को जागरूक होना आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ,शिखा कंडवाल बाल विकास परियोजना अधिकारी ,श्रीमती जगदंबा वर्मा ,आशा टम्टा ,लता राणा ,राजपाल, राजेंद्र विक्रम सिंह, पुरुषोत्तम रावत, राजवीर पुंडीर ,विनोद गंगोटी ,विवेक उनियाल ,रीता सेमल्टी ,लक्ष्मी कंडारी ,सुनीता रावत ,राजेंद्र रावत विक्रम भंडारी आदि उपस्थित थे।
महा सितंबर पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चों में बौनापन दुबलापन एनीमिया जैसे कुपोषण में कमी लाना इसी जन जागरूकता के तहत जगह जगह इस तरह के मेले का आयोजन किये जा रहे हैं । शिखा कंडवाल बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थी।
कृषि मंत्री ने विधायक निधि से ₹7 लाख की धनराशि प्रदान की।
.png)
एक टिप्पणी भेजें