नैनीताल/कालाढुंगी ;
मलेशिया में आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम एथलेटिक्स मीट में कालाढुंगी के दीपक नेगी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव ही नही बढ़ाया अपितु उत्तराखण्ड को सम्मान भी दिलवाया।
दीपक ने जोश और जज्बा दिखाते हुए ,जहां लंबी कूद में जीता स्वर्ण पदक ,जीत वहीं त्रिकूद में रजत पदक और रिले रेस में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन किया।
कालाढुंगी निवासी दीपक नेगी र्वतमान में गुडगांव के फोटिस हास्पिटल में मैनेजर पद पर ,कार्यरत है।
उनके परिवार में खुशी का माहौल, क्षेत्रवासियों ने उन्हें स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें