टिहरी गढ़वाल;
कल रात्रि लगभग 10 बजे लम्बगाँव प्रतापनगर मोटर मार्ग पर सुजडगाँव के पास एक आल्टो-800, UK+4 8818 कार खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि 05 घायल हुए है। गाड़ी में 06 लोग सवार थे, घटनास्थल पर ग्राम प्रधान देवल और पुलिस पंहुची।
ग्राम प्रधान देव्रल , ग्रा प्रधान जनगी और जनप्रतिनिधि के अनुसार घायलों को तुरन्त निकटतम चौंड अस्पताल ले जाया गया। जहां एक भी डॉक्टर उपलब्ध नही था। सुबह तक भी डॉक्टर नही पँहुचे तब उपस्थित कुछ स्टाफ ने उपचार की कोशिश की और हाथ खड़े कर दिए। वहां से उन्हें लगभग 20 किमी दूर प्रतापनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से दून के लिए रेफर किया गया।
जिलाधिकारी सोनिका ने घटना पर संज्ञान लेते हुए घायलों को चौंड अस्पताल से तुरंत उपचार हेतु आगे भिजवाया।
रोशनलाल पुत्र रामेश्वर प्रसाद , निवासी औणा पट्टी देवल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।जबकि चालक जगदीश पुत्र श्यामलाल, मुकेश पुत्र दर्शन लाल, चंद्रमोहन पुत्र बसेश्वर, जयदेव पुत्र गोविंद राम, अज्ञात लुद्री दत्त पुत्र देवानंद है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें