नाइ दिल्ली;
विगत दिनों एम्स ऋषिकेश से निष्कासित किये गये कर्मचारियों का दर्द जब यहां किसी को नही दिखाई पड़ा तो ,उनका एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जम्भू कश्मीर के सह- प्रभारी विपिन कैंथोला के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राजसभा सांसद अनिल बलूनी से मिलने जा पंहुचा।
उन्हें बेरोजगार हुए कर्मचारियों की पीड़ा से दिल्ली मे अवगत कराया गए।
जिस पर अनिल बलूनी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया और जल्द ही उचित कार्यवाही व जांच की बात कहीं गई।
वार्ता करने वालों में देवेश बहुगुणा, अजय सिंह, सुधीर बहुगुणा , गौरव कैंथोला आदि शामिल रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें