डोईवाला;
ओंकार सिंह
आज सुबह 5 बजे ,लाल तप्पड़ निवासी धर्म सिंह के घर की दीवार ढह जाने से , वह और उनका परिवार दबने से बाल-बाल बच गए । धर्म सिंह पुत्र गुरदास सिंह पिछले 40 वर्षों से लालतप्पड़ में निवास कर रहा है।
मजदूरी से पैसा कमाकर अपना गुजारा चलाता है।इस गरीब व्यक्ति के पास आवास की भूमि के अतिरिक्त कोई भूमि नहीं है।
कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते, आज सुबह अचानक उसके कच्चे मकान की दीवार ढह गई। धर्म सिंह के दो बेटे और एक बेटी है जोकि उसी मकान में सो रहे थे । दीवार ढह जाने पर तीनों बच्चे भी दीवार के नीचे दबने से बाल-बाल बचे।
परिवार के पास कोई ठोस आय का साधन भी नहीं है।
पिछले कई वर्षों से धर्म सिंह सरकारी योजना के तहत आवास की मांग करते चला रहा है ।लेकिन अभी तक भी उसे कोई आवास नहीं मिल पाया है। धर्म सिंह के परिवार के सदस्यों का कहना है कि चुनाव के दौरान सभी लोग वोट लेने आ जाते हैं और बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं ,लेकिन समय आने पर वादाखिलाफी कर जाते हैं।
अव दीवार गिरने से धर्म सिंह का पूरा परिवार घर से बेघर हो चुका है और टूटे फूटे घर में निवास करने के लिए मजबूर है।
धर्मसिंह शासन-प्रशासन से प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत रहने के लिए आवास की मांग कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें