डोईवाला;
देहरादून से आप डोईवाला आ रहे हो, या जा रहे हों तो सावधान हो जाइए, ड्राइवर द्वारा एक दूसरे से बस आगे की होड़ जानलेवा साबित हो सकती है। उन्हें टोके, और शिकायत करे।
थाना डोईवाला के माध्यम से आज दिनांक 18/09/2018 को दोपहर 2:50 बजे जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून व स्थानीय स्रोत द्वारा टेलीफोन तथा आर.टी .सैट के माध्यम से सूचना दी गई कि मणि माई मंदिर पर सिटी बस पलट गई है ।
इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक डोईवाला मय फोर्स तथा चौकी प्रभारी हर्रावाला मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके पर सिटी बस स.UA07M -0525 मणि माई मंदिर के पास तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई है।
मौके पर पुलिस व घटना पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा घायलों को प्राइवेट वाहनों तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से तुरंत ही अस्पताल हेतु भेजा गया l
उपरोक्त बस में चालक तथा परिचालक को गम्भीर चोटें व सीटी बस मे सवार अन्य लोगो को हल्की व साधारण चोटें आई है l अधिकांश लोग प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से घर चले गए हैं l
जानकारी के अनुसार घायलो की संख्या कुल -15 होना ज्ञात है जो निम्नलिखित है -:
सीएचसी डोईवाला मे भेजे गये घायलों का विवरण निम्नवत है--
1 - दीपांशु उनियाल पुत्र श्री निवास उनियाल थाना डोईवाला जनपद देहरादून 14 वर्ष
2 - सिद्धार्थ उनियल 16 वर्ष
3-अनुष्का शर्मा D/o अनिरुद्ध सोलंकी निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला जनपद देहरादून - 23 वर्ष
4- निर्मल सिंह पुत्र श्री विजय पाल सिंह निवासी वाली गली चौक बाजार डोईवाला जनपद देहरादून - आयु -42 वर्ष
5- गौरव ठाकुर देशराज ठाकुर निवासी कश्मीरी कॉलोनी डोईवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून
6 - मानसी सैनी श्री हरि किशोर निवासी खाता रोड डोईवाला जनपद देहरादून
7 - श्री सुंदर सिंह निवासी मिश्रा वाला कला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 63 वर्ष
8-पार्वती पत्नी श्री नरेश निवासी -डोइवाला देहरादून -40 वर्ष
9-कान्ता देवी पत्नी दयाल सिंह निवासी -डोइवाला देहरादून -40 वर्ष
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट डोईवाला मे भेजे गये घायलों का विवरण निम्नवत है--
1- मुकेश पुत्र श्री आत्माराम निवासी ग्राम शक्ति वाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून (सीटी बस चालक) आयु-25 वर्ष
2 - संतोष सिंह पुत्र श्री प्रेम बहादुर सिंह निवासी ग्राम भानियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून( सिटी बस परिचालक)-30 वर्ष
3 - नवेद रहमान पुत्र श्री अफसर हुसैन निवासी ग्राम खेड़ा नवादा बरेली up -23 वर्ष
4- शमीम अहमद पुत्र श्री सूखा अहमद निवासी वार्ड नंबर 6 चांदमारी थाना डोईवाला जनपद देहरादून -उम्र 32 वर्ष
5 - भावना पत्नी श्री अभय कुमार निवासी डोईवाला जनपद देहरादून 27 वर्ष
6 - सुनीता पत्नी श्री मनोरथ निवासी विस्थापित कॉलोनी 18 वाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष
.png)
एक टिप्पणी भेजें