छिददरवाला :
उत्तम सिंह
उत्तम सिंह
ग्राम सभा जोगीवाला मे मुख्य मार्ग की सडक के दोनो किनारे उगी घास से आवागमन मे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का समाना करना पड रहा था ।जिसमें रविवार को जोगीवाला माफी के युवाओं एव महिलाओं ने सफाई अभियान चलाकर मार्ग की सफाई की । इस अभियान मे महिला मंगल दल एव युवा मंगल दल के सदस्यों ने भी सहयोग किया । इस दौरान महिलाओं एवं युवाओं के सफाई अभियान को जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने सरहाना की ।इस मौके पर ग्राम प्रधान गुरूमीत कौर,उप्रधान जागृति रावत,प्रमिला रमोला,विनीता,गीता,बबली संगीता असवाल ,शोबन कैन्तुरा,प्रमोद रावत,भीम नेगी,अमित नेगी,राकेश पोखरियाल,जगमोहन कण्डियाल,आनंद नेगी आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें