Halloween party ideas 2015

      रायवाला :
उत्तम सिंह

गौहरीमाफी गांव मे जलप्रलय की याद  केदारनाथ घाटी मे आयी जलप्रलय को याद दिला देती है । ऋषिकेश मे तीन  दिनों से लगातार हो रही बारिश से गौहरीमाफी गांव मे सौग नदी का तटबंध टूटने से जलप्रलय जैसे हालत है ।  तीनो सौ परिवार बेहर हो गये । तीन  दिनों से हो रही  बारिश से सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने से गौहरीमाफी के तीन सौ से अधिक परिवार  को प्रशासन की ओर कोई  भी राहत नहीं मिली है । सामाजिक कार्यकर्त्ता देवेन्द्र सेमवाल ने कहा कि बेघर को प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है ।वहीं गौहरीमाफी खुले आसमान मे रात काट रहे है और ना खाने को कुछ नहीं है ।वहीं गौहरीमाफी गांव का सम्पर्क कटने से गांव अलग थलग पड चुका  है ।तीन दिनो से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण डरे सहमे है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.