Halloween party ideas 2015


रूद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी 

जिले में स्वतंत्रता दिवश बडे ही धूमधाम से मनाया गया। जनपद मुख्यालय पर सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति का संदेश दिया तो जिला कलक्ट्ेट में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ध्वजारोहण कर देश की ऐकता व अखण्डता का संदेश दिया। वहीं साडे ग्यारह हजार फिट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में भी तिरंगा फहराया गया। केदारनाथ पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, निम समेत विभिन्न विभागों व स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ ही देश विदेश से बाबा के दर्शनों को पहुंचे श्रद्वालुओं ने भी तिरंगे को सलामी दी। साथ ही केदारनाथ धाम में पुलिस के सहयोग से बृहद सफाई अभियान भी चलाया गया जिसमें सरकारी विभागों से जुडे कर्मचारियों के साथ ही तीर्थ यात्रियों ने भी भाग लिया।

डाॅ सचिन चौबे और दर्शन  सिंह फस्र्वाण को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया

जनपद में स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कलैक्ट्रेट परिसर पर ध्वजारोेहण किया। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्वाओं को नमन करते हुए कहा कि इन रणबांकुरों के अदम्य साहस से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। .
प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्योंए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए ।समस्त जनसंख्या को बेहतर मानव संसाधन के रूप में प्रयोग किया जाए । .इसके लिए सभी को सजग होना पडेगा। 
इस अवसर पर स्वजल विभाग के पर्यावरण विषेषज्ञ पी एस मटूडा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 की जानकारी दी गई व स्वच्छता की षपथ दिलाई गई। राज्य आदोलनकारी धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, दिगपाल सिंह व राजेन्द्र सिंह को प्रतीक चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया गया। 
 विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
जनपद के विकासए निर्माण कार्यो में अपना विषिष्ट योगदान देने वाले लगभग 91 कार्मिको को जिलाधिकारी पदक से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व ऊखीमठ के डाॅ सचिन चौबे द्वारा विकट परिस्थितियों में स्वयं एम्बुलेंस में प्रसूता की सफलतापूर्वक डिलीवरी कराने पर, डाॅ को रेड क्राॅस सोसाइटी व कोटेश्वर में नदी में युवती के नदी पर बहने पर स्वयं की जान जोखिम में डालकर युवती की जान बचाने वाले आपदा खोज बचाव के दर्शन  सिंह फस्र्वाण को आपदा प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया।
 इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों द्वारा रूद्रा बैण्ड से पेट्रोल पम्प तक प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर डीएफओ मंयक शिखर , एडीएम गिरीश गुणवन्तए सीडीओ एन एस रावत, पीएम स्वजल एम एस नेगी,एसडीएम सदर देवानन्द, सीनियर टीओ षिषि सिंह, सीएमओ डाॅ एस के झा, सीवीओ डाॅ आर सी नितवाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.