देहरादून:
इनटैक देहरादून अध्याय द्वारा एक हेरिटेज क्विज का आयोजन जसवंत मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) समारोह में विजेता उभरा। दूसरा स्थान भी इसी विद्यालय की एक टीम ने जीता।
नौ स्कूलों से 95 छात्रों ने इसमें भाग लिया जहाँ उन्हें मौजूदा मामलों, राजनीति, भारतीय इतिहास, संगीत, संस्कृति, भारतीय खेल और प्रकृति के विषय में सवाल पूछे गए।
सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इनटैक-देहरादून अध्याय संयोजक लोकेश ओहरी ने घोषणा की कि विजेता टीम जल्द ही लखनऊ में आयोजित होने वाले अगले जोनल दौर के लिए रवाना होंगे। भाग लेने वाले स्कूलों में आर.आई.एम.सी., वेल्हैम ब्वायज स्कूल, यूनिसन गर्ल्स स्कूल, स्कॉलर्स होम, आर्मी पब्लिक स्कूल, कासिगा स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, जसवंत मॉडर्न स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें