डोईवाला;
ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा प्रभारी राजू भंडारी एवं जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने विस्तारको की घोषणा की एवं आगामी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी ।
भानियावाला मंडल से १४ विस्तारक, डोईवाला मंडल से 10 एवं बालावाला मंडल से 09 शक्ति केन्द्र के विस्तारक बनाये गये।
प्रदेश उपाध्यक्ष भंडारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में मिलकर बुथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर भानियावाला मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण रावत, पुर्ण कालिक विस्तारक राम गोपाल शर्मा, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी,नगीना रानी, मंडल महामंत्री संजीव लोधी, प्रेम पुंडीर, मनोज कांबोज, रामेश्वर लोधी, दिनेश सजवाण, ओमप्रकाश, राजपाल रावत,सरीता जोशी, आशा सेमवाल, सतेंद्र सिंह, विनीत लोधी, लच्छी राम,पवन लोधी, आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें