उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी जनपदों , शांत वादियों में छेड़ छाड़ , बलात्कार, लव जिहाद के बढ़ते कारनामो पर अलग अलग स्थानों पर जुलूस, कैंडल मार्च, प्रदर्शन आदि कर लोगों ने विरोध जताया।
उत्तरकाशी में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुए बलत्कार व निर्मम हत्या के खिलाफ व्यापार मण्डल लम्बगाँव व क्षेत्रीय जनता ने लम्बगाँव बाजार में प्रदर्शन किया और अपराधियों को जल्द सजा दिलाने की प्रशसन से माँग की l
व्यापारमंडल लम्बगांव के अध्यक्ष केशव रावक्त सहित अनेको युवाओ ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि जनपद में अनेको अतगणोंपर घुस आए बाहरी व्यक्तियों का जल्द से जल्द वेरिफिकेशन किया जाए और आवश्यकता पडनेबपर अयोग्य लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएं ताकि हमारी बेटियां महफूज़ रहे। अगर जलद्व से जल्द इस पर कार्यवाही न हुई तो जनता आंदोलन को बाध्य होगी।
व्यापारमंडल लम्बगांव के अध्यक्ष केशव रावक्त सहित अनेको युवाओ ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि जनपद में अनेको अतगणोंपर घुस आए बाहरी व्यक्तियों का जल्द से जल्द वेरिफिकेशन किया जाए और आवश्यकता पडनेबपर अयोग्य लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएं ताकि हमारी बेटियां महफूज़ रहे। अगर जलद्व से जल्द इस पर कार्यवाही न हुई तो जनता आंदोलन को बाध्य होगी।
वहीं नरेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के छात्र-छात्राओं द्वारा आज उत्तरकाशी में नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में नरेंद्र नगर के मुख्य बाजार में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा आरोपियों को फांसी देने की मांग की छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में एकत्रित होकर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया व उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया प्रदर्शनकारियों में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बिपिन रावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय चौहान ऋषभ अग्रवाल भूपेंद्र भंडारी अरविंद रावत रेखा राणा हिमानी करिश्मा जोशी गौरव रावत किशन बगियाल चेतन चौहान सतपाल रावत आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें