ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जम्मू कश्मीर प्रवास पर है , अपने विधानसभा क्षेत्र में बरिश और बढ़ की स्थिति पर लगातार नज़र बनाये हुए हौ।
सूत्रों के अनुसार , रायवाला के गोहरीमाफ़ी गाँव में बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर लगातार उनका अधिकारियों से फ़ोन पर संपर्क बना हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष ने फ़ोन पर ही उप जिलाधिकारी श्री हरि गिरी, नगर निगम के अधिकारियों एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों को फ़ोन पर ही निर्देशित कर तत्काल प्रभाव में आपदा ग्रस्त क्षेत्र को हर संभव सुचारु करने के लिए कहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफ़ी के लोगों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं सहयोग बनाए रखें।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि पीड़ितों को सुरक्षा, विस्थापन और खानपान की सुविधा मुहैया करने का शासन के अधिकारियों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि जल्द ही क्षेत्र की स्थिति सामान्य होगी।
एक टिप्पणी भेजें