Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश ;

जाने हमारी देवभूमि को क्या नज़र लग गयी,
आज फिर उत्तराखंड एक और लाल ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान देश पर नन्यौछावर कर दी है।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमेश्वर नगर के रहने वाले वीर जवान प्रदीप रावत आज  जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए है है प्रदीप रावत अपने पिता की इकलौती संतान है और और उनकी पत्नी गर्भवती है।
  गंगानगर मूल निवासी बराई गांव (बमुड़)पट्टी दोगी के प्रदीप सिंह रावत 4 गढ़वाल राइफल  में कार्यरत थे।

विगत 2 माह में ऋषिकेश के तीसरे जवान की शहादत है विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल सूचना मिलते ही तुरंत शहीद  प्रदीप रावत के घर सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं अपितु वीर भूमि है यहां के जवानों ने सदैव धरती माता की रक्षा में अपने प्राण निछावर किए हैं।

 प्रदीप रावत सुपुत्र  रिटायर्ड सूबेदार कुवर सिंह रावत श्रीगंगानगर निवासी ऋषिकेश अभी 1 बरस पहले ही विवाह हुआ था ।इकलौते बेटे ने सेना में जाने की इच्छा जताई तो रोका नहीं सोचा पूरा खानदान ही सेना से है तो मेरा इकलौता है तो क्या हुआ लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था

 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.