Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :
उत्तम सिंह

एम्स ऋषिकेश प्रशासन द्वारा  आकस्मिक व अकारण निष्कासित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का पांचवा दिन भी जारी रहा। सभी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे रहे। दिनभर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में स्थानीय लोगों का धरना स्थल पर तांता लगा रहा। सभी स्थानीय लोगों ने एम्स प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने का ऐलान किया। धरना स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भी मौजूद रहे।
एम्स प्रशासन के खिलाफ  विगत कई समय से भ्रष्टाचार का आरोप लगते आये है । धरना प्रर्दशन में अमित सिंह कंडियाल ,अजय सिंह बिष्ट, दीपक रयाल ,सुमेर सिंह ,मुकुल चौहान , नवीन बहुगुणा, देवेश बहुगुणा,शेलेन्द्र पंवार, चंदन रावत, दिलीप चौहान महेश कोठारी विवेक तिवारी ,अतिरेष उनियाल, आशीष बुड़ाकोटी, राजमोहन,संदीप , रितेश रावत आदि मौजूद रहे |
समर्थको की भी काफी ताँता लगा रहा समर्थको में प्रदेश अध्यक्ष इंटक हीरा सिंह बिष्ट ,संजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष इंटक,शिवमोहन मिश्र,कुसुम जोशी ,अनिता ममगाई ,विनोद पुरोहित (विश्वविधालय छात्र संगठनकर्ता)संदीप गुप्ता,ज्योति सजवाण ने अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है ।
प्रदेश अध्यक्ष इंटक हीरा सिंह बिष्ट जी ने कहा कि आज तक हम हमेशा अपने मजदूरों के लिए लड़ते आये है और आज तब एम्स प्रशासन व  निदेशक द्वारा जो भ्रष्टाचार  की प्रक्रिया चलाई गयी   है इसके विरुद्ध हम आवाज उठाएंगे एवं सख्त कदम हमने उठा लिये  है जिससे कर्मचारियों की पुनः बहाली होगी ये हमारा वादा है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.