Halloween party ideas 2015

  श्यामपुर :
उत्तम सिंह
बृहस्पतिवार को लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र मे पानी फिल्टर मशीन बनाने वाली  एक निजी कम्पनी मे कार्यरत सैकड़ों  श्रमिकों को जबरन बिना पूर्व  सूचना के गेट से बन्द कर श्रमिकों को बाहर रोक दिया । जिस कारण  सैकड़ों पुरूष व महिला कर्मचारियों को बाहर बैठने  को विवश होना पडा । विदित हो कि उक्त कम्पनी मे कार्यरत सैकडो संविदा श्रमिकों को श्रम  कानून के अधीन दिए जाने वाले सभी लाभों से वंचित किया जा रहा है ।
दो  माह पूर्व  श्रमिकों ने लिखित मांगे मांगे प्रतिनिधियों के माध्यम से कंपनी प्रबंधन उप श्रमायुक्त कार्यालय व  उप जिलाधिकारी कार्यालय को लिखित रूप मे  सौंपा था । किंतु श्रमिकों की मांगों पर गौर ना करने के बजाए प्रबंधन तंत्र ने षड्यंत्र कर सभी श्रमिकों को गेट से बाहर कर दिया ।
  श्रमिकों की मुख्य माँगे  कर्मचारियों को हर महीने  ब्रेक ना दिया जाए और  कर्मचारी को न्यूनतम वेतन , कंपनी में कार्य 10 वर्ष या 5 वर्ष से अधिक के श्रमिकों व अन्य  श्रमिकों  को उनकी  कार्यकुशलता के आधार पर वेतन दिया जाये ,कम्पनी  छोड़ कर जाने वाले श्रमिकों को ग्रेजुएटी ,बोनस  व अन्य लाभ श्रम  नियमों के अधीन दिया जाये, कंपनी में कार्य श्रमिकों के प्रति स्टाफ के  बर्ताव में सुधार किया जाये ।
कंपनी द्वारा श्रमिकों को  काम करने से रोके जाने पर सभी श्रमिक जनप्रतिनिधि सहित गेट के बाहर   मजबूरन शांतिपूर्वक क्रमिक धरने पर बैठने को बाध्य होना पड़ा।
धरना स्थल पर  मनवर नेगी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अध्यक्ष श्रमिक संगठन) संदीप नेगी (पूर्व जिलाउपाध्यक्ष भाजयुमो महामंत्री उत्तराखण्ड श्रमिक संगठन),दिनेश सजवाण (जिलामंत्री भाजपा),भारत मनचंदा (कोषाध्यक्ष), अमित चौहान(जिलाध्यक्ष श्रमिक संगठन),पवन नेगी,बिपिन नेगी,मुकेश , निशा,कमला,संगीता,ममता,सोनम,सुलोचना,मधु, कुसुम लोकेश,  दिनेश,राकेश आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.