Halloween party ideas 2015

श्यामपुर :
उत्तम सिंह

लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र मे यूरेका फॉर्ब्स लिमिटेड कम्पनी के संविदाकर्मी का चार दिनों से चल रहा धरना, भाजपा व  श्रम संगठन का साथ मिलने से कम्पनी प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच समझौता होने पर सोमवार को समाप्त हो गया  ।
सोमवार को डोईवाला ब्लाक सभागार मे कम्पनी प्रबंधन ,प्रशासन,भाजपा प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता मे वेतन वृद्धि, अवकाश,ब्रेक मे कटौती ,श्रम कानून के लाभ श्रमिकों को दिये जाने की मांग  को लेकर सहमति बनी ।
श्रमिक नेता मनवर नेगी ,संजीव सैनी,सन्दीप नेगी ,ने कहा कि श्रमिकों हितो का हनन नहीं होने दिया जायेगा व निरन्तर इसके लिये संघर्ष किया जायेगा ।
कम्पनी प्रबंधन से इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की जाती रहेगी । ताकि भविष्य मे कम्पनी प्रबन्ध व श्रमिकों मे मधुर सम्बन्ध स्थापित रहे ।
वार्ता मे भाजपा प्रतिनिधि मे संजीव सैनी,राजेन्द्र मनवर,संदीप सिंह, राजकुमार, श्रमिक प्रतिनिधि मनवर नेगी,सन्दीप नेगी ,भारत मनचन्दा,अमित चौहान ,कम्पनी प्रबन्ध प्रतिनिधि राजीव शर्मा, योगेश सागबाकर ,प्रशासन प्रतिनिधि मे सहायक श्रमायुक्त उमेश राय,श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम छददू आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.