ऋषिकेश ;
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में निर्धन और ज़रूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष की धन राशि के चैक वितरित किए।
इस दौरान 13 लाभार्थियों को लगभग 2 लाख 45 हज़ार रुपये के चैक वितरित किए गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे हमेशा गरीबों, बीमार, लाचार व अशक्त लोगों के साथ हैं प्रदेश में प्रत्येक असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को को ही आर्थिक सहायता दी जाती है।उन्होंने कहा कि वे गरीबों की समस्या को समझते हैं तथा उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के हितों का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लागू योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचना आवश्यक हैं तभी यह योजनाएं सार्थक हो पाएंगी।
इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र के नायब तहसीलदार के0डी जोशी, क़ानूनगो पदम दत्त नौटियाल,पटवारी रिज़वान जी,पटवारी नीरज कांत,पटवारी सतीश जोशी,शिव कुमार गौतम, देवेंद्र नेगी, विपिन पंत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें