ऋषिकेश ;
देश की सेवा करते हुए आज फिर ऋषिकेश ,उत्तराखंड के लाल ने अपने प्राणों की आहुति दी है।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में ऋषिकेश के गुमानीवाला के शहीद हमीर पोखरियाल के घर जाकर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी। इस मौक़े पर ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद थे
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते समय मंगलवार को एक आर्मी मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए। राष्ट्रीय रायफल्स के गश्ती दल और घुसपैठिए के बीच बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर के गोविंद नल्लाह में यह मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में ऋषिकेश के अंतर्गत भट्टोवाला, गुमानीवाला के 27 वर्षीय हमीर पोखरियाल पुत्र श्री जयेंद्र पोखरियाल ने अपनी जान की बाज़ी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद के घर पहुँच कर शहीद हमीर पोखरियाल की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं परिवारजनों को ढांढस बंधाया। शहीद के परिवार जनों ने बताया कि हमीर पोखरियाल 12 गढ़वाल रायफल्स में भर्ती हुए थे एवं अभी 36 राष्ट्र रायफल्स में तैनात थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के इस वीर शहीद ने देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।इसके लिए समूचा राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है। शहीदों के इस बलिदान को प्रदेश और देश के लोग हमेशा याद रखेंगे।
एक टिप्पणी भेजें