विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सावन जोत महोत्सव के अवसर पर भीमगोड़ा हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि मुल्तान जोत महोत्सव अर्थात सावन जोत महोत्सव करनाल की ओर से ,प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है जो आध्यात्मिक एवं धार्मिक मान्यताओ का प्रतीक है। करनाल से आई जोत को मां गंगा मे समर्पित किया जाता है । हमारी धामिक संबंधों को मजबूत करता है।
अखंड भारत के मुल्तान जिले से इस जोत को लाने की शुरुआत 1912 से हुई थी।,उस समय इस ज्योत को पाकिस्तान के मुल्तान शहर से पैदल ही हरिद्वार लाया जाता था और जोत को मां गंगा जी मे विसर्जित किया जाता था ।
आज पैदल तो नही परंतु जोत को वहीं से लाकर समस्त श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं ।
20 वें जोत महोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में करनाल से श्रद्धालु हरिद्वार में एकत्रित हुए हैं। जहां जोत महोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें