Halloween party ideas 2015


चिरंजीव सेमवाल 
कल उत्तरकाशी में 28 घंटों के बाद इंटरनेट सेवा फिर से शुुुुरू कर दी   गयी। किशोरी की निर्मम हत्या के बाद प्रशासन के सुझाव पर उत्तराखंड गृह विभाग ने गढवाल के पांच जनपदों में, इंटरनेट सेवा बंद की गई थी।
इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों ने ली राहत की सांस ली है।

उत्तरकाशी डुंडा खटटू खाल में ही कल अज्ञात  शव पेड से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में  सनसनी फैल गयी।
किशोरी के हत्या स्थल से 4 किमी. दूर किसी व्यक्ति का अज्ञात शव  मिला, पुलिस ने पंचनामा भर  पोस्टमार्टम के लिये उसेे  जिला अस्पताल भेजा । पुलिस के अनुसार आत्महत्या से  मौत हुुुई है।मृतक बाहरी राज्य का है उसकी उम्र ,40वर्ष बताई जा रही है।
कल किशोरी के परिजन प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार के लिये तैयार हुए थे स्थानीय लोग अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि जब तक दरिंदों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक अंत्येष्टि नहीं होगी  परिजनों ने प्रशासन के साथ लिखित समझोता करने के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।


प्रशासन ने जिला अस्पताल में लाठीचार्ज के बल पर भीड को तितरबितर  कियाा और 38 घंटों के बाद किशोरी का अंतिम संस्कार आखिर 5:30 बजे सांय गंगा भागीरथी के केदारघाट में भारी पुलिस बल की मौजदूगी   में परिजनों ने हिन्दू रितीरिवाज के साथ नम आखों से अपने जिगर के टूकडे को अंतिम विदाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.