टिहरी गढ़वाल;
गजा तहसील के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खरसाडा पट्टी पालकोट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा 80 शिकायतें दर्ज करवाई गई। जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निराकरण के लिए भेज दिया।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे निराकरण को लेकर माह में एक बार तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है।
जिसके तहत मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज खरसाडा में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने दूरदराज क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों की एक-एक कर समस्याएं सुनी व उनकी समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभाग को 1 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए।
फरियादियों ने विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के साथ ही विद्युत, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
इस मौके पर युवाकांग्रेस के जिला महासचिव आशीष रणाकोटी ने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि क्षेत्र में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा न होने के कारण लोगों को या तो यहां से 40 किलोमीटर गजा व 25 किलोमीटर देवप्रयाग जाना पड़ता है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने जिलाधिकारी से #लसेर बाजार में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा व किसी अन्य राष्ट्रीय कृत बैंक की शाख़ा खोले जाने के साथ ही हरिद्वार- ऋषिकेश-देवप्रयाग-लसेर-गजा तक परिवहन निगम की बस का संचालन किया जाए, विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर विद्युत के पोलो व झूलती तारों की मरम्मत व पेड़ों की लोकिंग की जाए आदि कई मांगों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनका शीघ्र निराकरण किया जाए व मुझे भी अवगत किया जाए। इस मौके पर ईशश्वरी प्रसाद,बिजल्वाण जिला पंचायत सदस्य रीता,चौहान, क्षेत्रपंचायत सदस्य देवेंद्र रणाकोटी, अनिल कुमार मामराज सिंह रावत ग्राम प्रधान सोनी कमल सिह रावत खरसाडा सत्ये सिंह रावत, प्रधान लक्ष्मी नारायण बिजल्वाण, मुकेश चौहान, शूरवीर सिंह रावत,, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर (गजा) लक्ष्मी राज चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर जेपी जुयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जंगपांगी, तहसीलदार मंजू राजपूत, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान, राजस्व निरीक्षक पालकोट संजय उनियाल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें