जन अधिकार मंच की टीम ने विकासखंड जखोली की बड़मा पट्टी के दिग्धार में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याएँ बताई। मंच ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सैनिक स्कूल का काम जल्द शुरू कराने के लिए शासन पर दबाव बनाया जाएगा।
इसके साथ ही मंच के सदस्यों ने कृषि महाविद्यालय चिरबिटिया और आईटीआई चिरबिटिया का भी निरीक्षण किया। जल्द ही मंच की ओर से सैनिक स्कूल, कृषि महाविद्यालय और आईटीआई पर एक रिपोर्ट शासन-प्रशासन को भेजी जाएगी।
इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार और मंच के सदस्य रमेश पहाड़ी, अधिवक्ता केपी ढोंडियाल, मंच के संगठन सचिव कालीचरण रावत, वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णानंद डिमरी, शिक्षक नेता मगनानंद भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता राय सिंह रावत, मंच के सदस्य और युवा पत्रकार कुलदीप राणा, मोहित डिमरी आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें