Halloween party ideas 2015


हरिद्वार, :
कारपोरेट सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) के अन्‍तर्गत बीएचईएल द्वारा फिक्की के सहयोग से हरिद्वार स्थित कमल दास कुटिया, पावन धाम मन्दिर के निकट बायोडाइजेस्टर शौचालय एवं पेयजल अभियान के 16 वें क्लस्टर का आज यहां लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि भेल के महाप्रबन्धक-प्रभारी (हीप) श्री संजय गुलाटी, विशिष्ठ अतिथि डॉ ललित नारायण मिश्रा (मुख्य नगर अधिकारी) तथा बृंदावन आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी अनंतानन्द जी महाराज ने जन-सुविधाओं का विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया ।इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्‍बोधित करते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि ये जन-सुविधाएं न केवल स्‍वच्‍छता अपितु पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बहुउपयोगी सिद्व होंगी ।उन्होंने बीएचईएल द्वारा समाज सेवा के प्रति अपनी वचनवद्वता दोहारते हुए कंपनी द्वारा परिचालित सीएसआर गतिविधियों पर प्रकाश डाला । स्‍वामी जी ने इस पुनीत कार्य हेतु बीएचईएल की समाज कल्‍याण योजनाओं के परिचालन हेतु प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्‍तव में वही संस्‍थान लोकोपयोगी सिद्व हो सकता है जो समाज का हित भी देखता हो । डॉ ललित नारायण मिश्रा ने भी भेल के सामाजिक दायित्वों की भरपूर सराहना की । इससे पहले महाप्रबंधक (मा.सं.) श्री संजय सिन्हा तथा सीएसआर के अपर महाप्रबंधक श्री पी.के. गुप्ता ने क्रमश: श्री गुलाटी तथा श्री मिश्र को तुलसी पादप भेट किया । श्री गुलाटी ने पूरे बीएचईएल परिवार की ओर से स्वामी जी को भी तुलसी
पादप भेट दिया । अपने स्‍वागत सम्‍वोधन में भेल के महाप्रबन्‍धक (मानव संसाधन) श्री संजय सिन्हा ने बीएचईएल द्वारा स्‍थापित क्‍लस्‍टर का विस्तृत परिचय दिया । उल्लेखनीय है कि पूर्ण रुप से जीवाणुओं पर आधारित इस प्रणाली में न केवल जल, वायु और मिट्टी दूषित होने से बचेगें बल्कि इस से प्राप्‍त छनित जल आदि का प्रयोग खाद के रुप में भी किया जा सकेगा । इस अवसर पर भेल के महाप्रबन्धकगण श्री संत कुमार, श्री ए के साहा, श्री अशोक दास, श्री रमेश मेहता, श्री एम के सरदाना, हरिद्वार नगरपालिका मंच के संरक्षक श्री जे.एल. पाहवा, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, भेल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, भेल सीएसआर विभाग के श्री शंकर दत्त, श्री सुशील आर्य, श्री सुभाष चन्द, श्री नजीर अहमद, श्री सुधीर कुमार, सहयोगी संस्था फिक्की तथा पंचतत्व के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश मोहन तथा धन्यवाद कोआर्डिनेटर श्री जे.बी.सिंह ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.