चार माह की छोटी बच्ची के साथ आज ,एक महिला ने अगस्त्यमुनि के गंगानगर पुल से
उफनती हुई मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी। महिला अगस्त्यमुनि के डोबल्या
गांव की रहने वाली बताई जा रही है। और छलांग लगाते समय महिला के साथ करीब
चार माह की छोटी बच्ची भी थी।
महिला व बच्ची का अभी तक कोई भी सुराग नहीं
लग पाया है जबकि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबन्धन दल,
फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और खोज बचाव कार्य में
जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि महिला की एक बालिका और भी है और महिला के
पति का नाम विक्की है। सूचना पर उपजिलाधिकारी देवानन्द , सीओ एसपी बडोला
समेत समेत सभी राहत बचाव की ऐजेन्सियां पहुंच गयी थी मगर नदी में काफी उफान
के कारण अभी तक महिला व बच्ची का कोई भी पता नहीं लग पाया हे। घटना के
कारणों का अभी तक कोई भी पता नहीं है और ना ही मायके व ससुराल पक्ष से कोई
भी मौके पर पहंुचा है।
एक टिप्पणी भेजें