हल्द्वानी ;
पंकज सक्सेना
पुलिस की सुरक्षा ब्यबस्था को एक बार फिर चुनौती देते हुए अपराधियो ने हल्द्वानी में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
हल्द्वानी रामपुर नेशनल हाईवे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर मंडी पुलिस चौकी अंतर्गत गोरा पड़ाव इलाके में एक घर मे घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
जबकि महिला की बेटी भी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल है।
जिसे इलाज़ के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है, मृतक महिला का नाम पूनम पांडेय बताया जा रहा है, घटना के बाद घर से स्कूटी और बन्दूक भी गायब है, जबकि महिला का पालतू कुत्ता भी मरा हुआ मिला, कल देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से किसी को भी इस वारदात का पता नही चल पाया।
सुबह आस पास के लोगों द्वारा घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भीड़ जमा होने लगी।
मौके पर पहुंची आईजी ओर एसएसपी ने घटना का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अब तक हत्या के कारणों का कोई पता नही चल सका है, अधिकारियों के मुताबिक हर पहलू से घटना की जांच की जा रही है और उम्मीद है की आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे,
.png)
एक टिप्पणी भेजें