Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;

बेस्ट प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया

श्रीलंका मै हो रही दूसरी  साऊथ एशियन गेम्स 25 से 27 अगस्त,2018 मै भारत ने फ़ुटबॉल मै लहराया परचम, फाइनल मैच मै पकिस्तान को को मात देकर बना विजेता। जिसमें उत्तराखंड से ऋषिकेश के खिलाड़ी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते  उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है जिससे ऋषिकेश का मान भी बढा है
याद रहे  कि भारतीय खेल विकास बोर्ड की फुटबॉल टीम 24 तारीख को श्रीलंका के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से दूसरी साउथ एशियन  गेम्स  श्रीलंका के लिए निकली थी। वहां पर छ देशो की फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें भारत,पाकिस्तान,मलेशिया, फ्रांस,बंगलादेश श्रीलंका की टीमें रही ।
प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने पहला मैच फ्रांस बनाम भारत के बीच खेला गया जिसमें भारत ने फ्रांस को कडी टक्कर देकर 1-5 के अन्तर से मैच जीता ।
दूसरा मैच श्रीलंका बनाम भारत इसमें भारत ने 2-3 से मैच जीता। तीसरा मैच मलेशिया बनाम रहा जिसमे भारत ने 1-0 से मैच जीता। चौथा मैच बंगलादेश बनाम भारत रहा जिसमें भारत ने पेनाल्टी 3-1 से मैच को जीता ।
इसी तरह भारत ने अपनी जीत को रुकने न दिया व फाइनल मैच मै जगह बनाई।
जहां फाइनल मुक़ाबला भारत व पाकिस्तान के बीच रहा जिसमे भारत के खिलाड़ियों ने अन्तिम समय तक कोई गोल नही होने दिया व मैच पेनाल्टी शूट तक पहुँच गया जिसमें भारत के शूटरों ने शानदार शूट करके 1-0 की बढ़त बना के प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने कब्जे में कर लिया । इस प्रतियोगिता में ऋषिकेश के अभिषेक रागड ने पूरी प्रतियोगीता मै शानदार खेल दिखाया व 6 गोल का स्कोर खड़ा किया ।अभिषेक रागड को वेस्ट "फेयर प्ले" अवार्ड से सम्मानित किया गया। अभिषेक रागड जी निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी से 2016 बेच के कक्षा 12 पास आउट विधार्थी रहें है । स्कूल के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकगण ने उन्हे फोन के माध्यम से इस शानदार जीत के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश प्रसाद पैन्यूली ने बताया किअभिषेक रागड अमर ज्योति स्कूल भटटोवाला मै बतौर खेल शिक्षक है एवं उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के सयुक्त सचिव के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं । इनके पदाधिकारी के द्वारा भी अभिषेक  को बधाई सन्देश किये गये।

 
 

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.