ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
एम्स ऋषिकेश प्रशासन द्वारा आकस्मिक व अकारण निष्कासित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का चौथे दिन भी जारी रहा। सभी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे रहे। दिनभर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में स्थानीय लोगों का धरना स्थल पर तांता लगा रहा। सभी स्थानीय लोगों ने एम्स प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने का ऐलान किया। धरना स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भी मौजूद रहे।
श्रीमती सरोज डिमरी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ) का कहना है कि जो पौधे हमने एम्स ऋषिकेश खुलने पर बोये थे आज उन्हीं पौधों को एम्स निदेशक व प्रशासन उखाड़ फेंक रहा है जिससे भर्ष्टाचार रूपी पर्यावरण प्रदूषण फैल रहा है ।
श्रीमती सरोज डिमरी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ) का कहना है कि जो पौधे हमने एम्स ऋषिकेश खुलने पर बोये थे आज उन्हीं पौधों को एम्स निदेशक व प्रशासन उखाड़ फेंक रहा है जिससे भर्ष्टाचार रूपी पर्यावरण प्रदूषण फैल रहा है ।
उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गैरोला जी ने कहा हमारे लोगो ने उत्तराखंड राज्य को पाने के लिए अनेक संघर्ष किये बलिदान दिए और आज भी इनका साथ देकर करेंगे।
एम्स प्रशासन के खिलाफ़ विगत कई समय से भ्रष्टाचार का आरोप लगता आया है और ये भ्रष्टाचार का सिलसिला तब से है जब यहां एक प्रभारी ने यू पी से आकर एम्स ऋषिकेश का कार्यभार संभाला है ।
सूत्रों के अनुसार उक्त प्रभारी पर. लखनऊ में , अपने कार्यकाल में घोटालों का भी आरोप है |
कहा जाता है कि इन्होंने कई चहेतों को आवास भी एम्स परिसर में उपलब्ध करवाएं है |
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आने वाले अगले दिन उन्होंने एक यज्ञ भी रखा है जो कि एम्स प्रशासन की शुद्धि -बुद्धि के लिये व उत्तराखण्ड में हो रहे खुले भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु एक पहल होगी ।हवन के दिन धरना स्थल में कई दल ,राजनैतिक दल व सामाजिक कार्यकर्ता के आने की आशंका भी जताई है।धरना प्रर्दशन में अमित सिंह कंडियाल ,अजय सिंह बिष्ट, दीपक रयाल ,सुमेर सिंह ,मुकुल चौहान , नवीन बहुगुणा, शैलेंद्र पंवार, महेश कोठारी आदि मौजूद रहे |
समर्थको की भी काफी ताँता लगा रहा । समर्थको में सरोज डिमरी( पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ) एवं आशीष भट्ट जी (अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल ), आशीष भट्ट ,विनय नौटियाल, प्रकाश जोशी , दीपक गुप्ता,सुनील,विपिन जोशी, बलवीर सिंह नेगी, डॉ. राजे नेगी (अध्यक्ष गढ़वाल महासभा),उत्तम सिंह असवाल,पर्यावरण विद प. विनोद जुगलान, अजय कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता),विनोद पुरोहित (विश्वविधालय छात्र संगठनकर्ता)अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें