Halloween party ideas 2015

नैनीताल;

सरोवर नगरी के अव्यवस्थित पार्कों को सुन्दर बनाते हुए उनका नए सिरे से सौन्दर्यकरण किया जायेगा ताकि आने वाले पर्यटक और उनके परिजन शहर में चहल कदमी के दौरान पार्कों मे बैठकर सकून व मनोरंजन हासिल कर सकेंगे। इस दिशा में आयुक्त कुमायू मण्डल श्री राजीव रौतेला द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है ।इस सम्बन्ध में विभिन्न संस्थाओं द्वारा तैयार किये गये प्रस्तावों की समीक्षा सोमवार की देर सांय की गयी। 

आयुक्त ने कहा कि देश-विदेश के सैलानियों की पसन्द सरोवर नगरी नैनीताल है। बड़ी तादाद में  सैलानी आते हैं लेकिन उनके बैठने तथा उनके साथ आने वाले  बच्चों के लिए नैनीताल के पार्कों को नए तरीके से सुव्यवस्थित एवं सुन्दर बनाने की दिशा में कार्य योजना बनायी जा रही है। इसके साथ ही माल रोड को भी अतिक्रमण मुक्त करते हुए सुन्दर और आकर्षक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कैपिटल सिनेमा, पन्त पार्क, आॅक पार्क, अम्बेडकर पार्कों को सौन्दर्यकरण किया जायेगा। उन्होंने बैठक में मोजूद अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह को निर्देश दिये कि वह नगर पालिका, वन, उद्यान विभाग से समन्वय कर एक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इस दिशा में कार्यवाही की जा सके और आने वाले सर्दी के पर्यटक सीजन में पार्कों को नई सज-धज के साथ पर्यटकों  के सम्मुख प्रस्तुत किया जा सके। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता सीएस नेगी, संयुक्त निदेशक उद्यान डाॅ.एके यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहिताश शर्मा, पर्यावरणविद यशपाल यादव, एश्वर्या मेसी एवं लतिका, अंशु, केके शर्मा आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.