Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;

ज्ञात हो कि श्रीलंका के कोलंबो शहर में 25 से 27 अगस्त 2018 के बीच आयोजित हुवे "साउथ एशियन गेम्स" में भारतीय खेल विकास बोर्ड की "फुटबाल टीम द्वारा फाइनल में पाकिस्तान को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया गया।
इस प्रतियोगिता में शामिल भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी खैरी कलां श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी अभिषेक रांगड को फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया।

नेशनल फुटबाल खिलाड़ी अभिषेक रांगड का आज वापिस तीर्थ नगरी पहुंचने पर गढ़वाल महासभा के द्वारा  बजरंग मुनि सामाजिक शोध संस्थान देहरादून रोड ऋषिकेश में फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

इस मौके पर नेशनल फुटबाल खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि वर्ष 2014 से भारतीय फुलबाल टीम के और से खेल रहे है इस बार श्रीलंका में 6 देशों के बीच आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में उनके द्वारा एक दर्जन गोल किए गए।

जिसके लिए उनको फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया।फुटबाल गेम एवं खिलाड़ियों के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता को लेकर  अपनी पीड़ा बयां करते हुवे अभिषेक ने गहरी चिंता व्यक्त की।
और कहा कि अन्य राज्यो की तरह उत्तराखंड में खिलाड़ियों को वो तवज्जो नहीं मिल पाती जिसके वे सही हकदार है।
इस अवसर पर गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी,बजरंग मुनि शोध संस्थान के संस्थापक बजरंग मुनि,निदेशक आचार्य पंकज,उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोशियसन के अध्यक्ष आर सी भट्ट, महामंत्री दिनेश पैन्यूली ने अभिषेक रांगड को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुके राजेश चन्द्रा,डी एस गुसाईं,दौलत राम पैन्यूली,मंगला नंद कुकरेती,कुलबीर सिंह,आशुतोष कुडियाल,नीरज राणा,आशीष डोभाल,मनीष अग्रवाल, यस कुमार,अरविंद तिवारी,नवीन शर्मा,मनोज नेगी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.