हरिद्वार;
लखनऊ व देहरादून से प्रकाशित विचार सूचक समाचार पत्र के समूह सम्पाक डॉ सूर्य नारायण मिश्र का कल शाम लखनऊ हास्पिटल में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया ।
82 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार के निधन की खबर से पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गयी ।
नेशनल पत्रकार संगठन आइरा गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष शिवाकान्त पाठक पत्रकार की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में ऐक शोक सभा आयोजित की गई ,जिसमें दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दा सुमन अर्पित कर आत्म शान्ति हेतु ईश्वर से निवेदन किया गया ।
बैठक में अश्वनी त्यागी, नवीन सिंह हरियाणा, प्रताप पाल गोपाल जी, संजय पुण्डीर, गगन शर्मा, सुदेश रावत ,रजत चौहान राहुल चौहान, मदनेस मिश्रा आदि समाज सेवी पत्रकारो ने भाग लिया
.png)
एक टिप्पणी भेजें