Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश ;

विधानसभा  अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ के सम्बंध में सबंधित अधिकारियों के साथ ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में बैठक की l 

उन्होंने गौहरीमाफ़ी क्षेत्र में 4 जेसीबी लगाने के दिये निर्देश दिए और अफसरों को गोहरीमाफ़ी,  समेत साहबनगर, ठाकुरपुर, गड़ी, रायवाला खदरी ,हरिपुरकला आदि क्षेत्रों में  बाढ़ के  मद्देनज़र  जिला आपूर्ति अधिकारी को एवं उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देश  हुये कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों वासियों को भोजन एवं  राहत सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ।

उन्होंने स्थानीय जता से अपील की है कि बारिश को देखते हुए  सुरक्षित स्थान पर रहे   ।
गौहरीमाफी प्रभावित क्षेत्रों में 4 जेसीबी मशीन आवश्यक कार्रवाई हेतु तैनात की गई है ,साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आवश्यकता पड़ने पर ट्रॉली की व्यवस्था भी की गई है । इसके साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों को भी सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

श्री अग्रवाल ने जिलाधिकारी देहरादून  से भी दूरभाष पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वासियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।

      बैठक में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश हर गिरी,   भाग के अधिशासी अभियंता ,सुधीर कुमार ममगाई , कनिष्ठ अभियंता कुलदीप कुमार, कनिष्ठ अभियंता उत्तम दास, राजस्व विभाग के पदम दत्त नौटियाल, लेखपाल आदि सहित भाजपा के जिला महामंत्री सुदेश  कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, भगवान सिंह शंभू ,जगमोहन सिंह कंडियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे .

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.