डोईवाला:
हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा के ग्राम्य
विकास संस्थान की ओर से किशोरावस्था स्वास्थ्य को लेकर प्रशिक्षण जागरूकता
कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
ग्राम्य विकास संस्थान से विकेश
सेमवाल ने बताया कि किशोरावस्था स्वास्थ्य को लेकर जिला देहरादून के कालसी,
डोईवाला, विकासनगर व टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विकास खंड में किशोर व
किशारियों के स्वास्थ्य को लेकर ंप्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षण
का विषय प्रजनन व यौन स्वास्थ्य पर आधारित रहा। प्रशिक्षण देने के लिए
ग्राम्य विकास संस्थान से नीलम पांडे ने देहरादून व टिहरी के ब्लाकों के
युवाओं को किशोरावस्था में होने वाले बदलावों के बारे में उन्हें जानकारी
दी। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद किशोर व किशोरियों को मासिक धर्म,
किशोरावस्था के दौरान होने वाले शाररिक व मानसिक बदलाव के बारे में विस्तृत
रूप से जानकारी दी। विकेश सेमवाल ने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले
शाररिक व मानसिक बदलावों के बारे में जागरूक होना अति आवश्यक है, उन्होंने
बताया कि प्रत्येक माता-पिता को बच्चों में होने वाले किशोरावस्था के दौरान
बदलावों के बारे में उनसे खुलकर बात करनी चाहिए, हमें बच्चों के साथ
प्रजनन व यौन स्वास्थ्य को लेकर उनके साथ जानकारी साझा करनी चाहिए। इस अवसर
पर रवींद्र वर्मा ने बताया कि संस्था का उदद्ेश्य है कि वो 200 पेयर
एजुकेटर को तैयार करे जिससे कि वो अपने ग्रुप बनाकर और लोगों को भी जागरूक
करें।
एक टिप्पणी भेजें