घनसाली/नई दिल्ली;
मनोज रावत
पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न से बिभूषित अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन पर टीम अटल सेना उत्तराखण्ड, प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह पवार ने दिल्ली पंहुचकर कृष्ण मेनन मार्ग,अटल बिहारी बाजपेई के निवास पर उनको भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे ।
उन्होंने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी जो सच्चे अर्थों में देश के सच्चे सेवक रहे है।
अटल सेना के अंतर्गत देश की सेवा करना , उनका परम् सौभाग्य है, वे भविष्य में भी अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे।
साथ ही गंगा तट पर त्रिवेणी घाट ,ऋषिकेश में प्रदेश प्रवक्ता टीम अटल सेना। टीम अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पी त्रिपाठी के नेतृत्व मे शोक सभा का आयोजन भी किया गया।
जिसमे महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीलू पंत, स्पर्ष गंगा की संयोजिका व ऋषिकेश की नेत्री सरोज डिमरी , महिला मोर्चा अटल सेना की प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी पंत , जिला परावा दून की अध्यक्ष अटल सेना महिला मोर्चा तेज तरार व प्रखर वक्ता पुष्पा ध्यानी , मुनि की रेती भाजयुमो मन्डल अध्यक्ष आशीष कुकरेती , भाजपा मन्डल अध्यक्ष राकेश सैगर , रेखा रावत , बिश्व हिन्दू परिषद के डाईना मिक नेता सुधीर मोदी , घनशाली टीम अटल सेना के महामत्री राजकुमार , और भी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें