ऋषिकेश;
उत्तम सिंह
उत्तम सिंह
गढ़वाल महासभा की ओर से मायाकुंड स्थित निशुल्क उड़ान स्कूल में उत्तरकाशी के डूंडा क्षेत्र में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं उसकी निर्मम हत्या के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये आक्रोश जताया।
इस मौके पर मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। महासभा के अध्यक्ष एवं उड़ान के निदेशक डॉ राजे नेगी ने दुष्कर्म के आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग के साथ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कही साथ ही पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की अपील की।
इस मौके पर मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। महासभा के अध्यक्ष एवं उड़ान के निदेशक डॉ राजे नेगी ने दुष्कर्म के आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग के साथ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कही साथ ही पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की अपील की।
डॉ नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं से पूरे प्रदेश में भय का माहौल बन गया है एक तरफ सरकार बेटी बचाओ का नारा लगा रही है वहीं नाबालिक बेटियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं लगातार बड़ती जा रही है जो की बेहत शर्मनाक होने के साथ साथ सोचनीय प्रसन्न बन चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन पहाड़ में व्यापार के लिए आने जाने वाले हर व्यापारियों के साथ ही बाहर राज्यो से आकर किराया पर रहने वालो का लोगो सक्ती से सत्यापन अवश्य करें।
इस मौके पर आक्रोश व्यक्त करने वालो में प्रियंका कुकरेती,मीनाक्षी राणा,प्रिया क्षेत्री,मंजू देवी,दीपिका पंत,निधि शर्मा,सपना असवाल,पूजा नेगी,दिव्या सक्सेना,रिचा रावत,शालिनी,शिवानी,हर्षिता ठाकुर,उत्तम असवाल,अंकित नेथानि,आशुतोष कुडियाल,रवि कुकरेती,रमेश लिंगवाल मौजूद रहे
उन्होंने कहा कि प्रशासन पहाड़ में व्यापार के लिए आने जाने वाले हर व्यापारियों के साथ ही बाहर राज्यो से आकर किराया पर रहने वालो का लोगो सक्ती से सत्यापन अवश्य करें।
इस मौके पर आक्रोश व्यक्त करने वालो में प्रियंका कुकरेती,मीनाक्षी राणा,प्रिया क्षेत्री,मंजू देवी,दीपिका पंत,निधि शर्मा,सपना असवाल,पूजा नेगी,दिव्या सक्सेना,रिचा रावत,शालिनी,शिवानी,हर्षिता ठाकुर,उत्तम असवाल,अंकित नेथानि,आशुतोष कुडियाल,रवि कुकरेती,रमेश लिंगवाल मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें