हल्द्वानी;
लाल कुआं ,हल्द्वानी में लगभग चार करोड़ की लागत से निर्मित स्वास्थ्य महकमे के मोतीनगर स्थित सम्भागीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र का शुक्रवार को आयुक्त कुमायू मण्डल श्री राजीव रौतेला द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया।
इस प्रशिक्षण केन्द्र मे लम्बे अर्से से स्वास्थ कर्मियो के प्रशिक्षण आयोजित नही किये जा रहे थे, जबकि सरकार द्वारा इस प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कुमायू मण्डल के स्वास्थ कर्मियो के प्रशिक्षण के लिए किया गया है।
अलबत्ता शुक्रवार को आयुक्त के निरीक्षण मे आशा कार्यकत्रियों का गैर संचारी रोगों पर आधारित प्रशिक्षण संचालित हो रहा था।
आयुक्त ने भ्रमण कर नवनिर्मित भवन जो कि नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र आयोजित ना होने और रखरखाव के अभाव मे जीर्णशीर्ण हो रहा है पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने मौके पर मौजूद निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण कुमायू मण्डल डा0 आरके पाण्डे को आदेशित किया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र को जनउपयोगी बनाने तथा आशा एवं एएनएम व अन्य स्वास्थ सेवायें पहुचाने वाले कर्मचारियो के नियमित प्रशिक्षण आयोजित करने का कलैन्डर तैयार करें, साथ ही इस केन्द्र मे प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण आयोजित कराने की दूरगामी कार्ययोजना भी बनाये ताकि इस प्रशिक्षण केन्द्र का भरपूर फायदा लोगो को मिल सके।
उन्होने प्रशिक्षण केन्द्र में महानुभावांे के चित्र लगाने के साथ ही जल बचाये, ऊर्जा बचायें के स्टीकर भी भवन मे लगाये जांए। निरीक्षण के दौरान पूरे परिसर मे अधिकारियो व कर्मचारियों मे हडकम्प मचा रहा। प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के कार्यकाल का बोर्ड वर्ष 2014 से अपडेट नही था, वही दीवार घडी भी बन्द पडी थी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी तथा परियोजना प्रबन्धक उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण निगम सीके सकलानी भी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें