रायवाला;
आज गौहरी माफी क्षेत्र में अचानक पानी बढ़ जाने पर एस डी आर एफ की टीम ने मुस्तैदी दिलहते हुए त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत 01 व्यक्ति , 03 गाय और 02 बछड़ों को बचाया।
हुआ यूं कि पूर्व प्रधान गौहरी माफी संजय पोखरियाल द्वारा प्रातः 4:00 बजे लगभग प्रभारी निरीक्षक रायवाला को उनके सरकारी मोबाइल पर सूचना दी कि गोहरी माफ़ी गांव में कुछ लोग अचानक बाढ़ आने के कारण फंस गए हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला महेश जोशी, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर सहित और कां0 सचिन सैनी, कां0 शीशपाल सिंह, कां0 राधेश्याम, कां0कैलाश पवार के साथ सरकारी वाहन पर गोहरी माफी पहुंचे। मौके पर जाकर उन्हें पता लगा कि प्रकाश चंद्र जोशी निवासी गोहरी माफ़ी की गौशाला में काम करने वाला युवक पंकज कुमार निवासी गोहरी माफ़ी बाढ़ में फंसा हुआ है। इसके अतिरिक्त उनकी तीन गाय तथा 2 बछड़े भी बाढ़ में फंसे हुए हैं।
उन्होंने मौके पर ऋषिकेश कंट्रोल रूम के माध्यम से ढालवाला मुनि की रेती से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया एसडीआरएफ की टीम के प्लाटून कमांडर श्री कविंद्र सिंह सजवाण, कां0 किशोर, कां0 दरवान सिंह, कां0 संदीप का0 लक्ष्मण, कां0 मातवर तथा कां0 चालक अजीत कुमार मौके पर पहुंचे इसके पश्चात रायवाला पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे हुए श्री पंकज कुमार को तथा तीन गायों को व दो बछड़ों को सुरक्षित बाड़ में से बाहर निकाला गया ।
कुछ दिन पूर्व भी रायवाला पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर गोहरी माफी में बाढ़ में फंसी हुई एक महिला को सकुशल बाहर निकाला था ।
इसके अतिरिक्त मौसम विभाग के द्वारा दी गई चेतावनी के अनुरूप गोहरी माफी गांव के लोगों को तथा गंगा जी व अन्य नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सतर्क रहने की हिदायत दी थी। एसडीआरएफ टीम में -प्लाटून कमांडर कविंद्र सिंह सजवाण एसडीआरएफ, कां0 किशोर एसडीआरएफ, कां0 दरवान सिंह एसडीआरएफ, कां0 संदीप एसडीआर , कां0 लक्ष्मण एसडीआरएफ, कां0 मातवर एसडीआरएफऔर कां0 चालक अजीत कुमार एसडीआरएफ शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें