Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;

गढ़वाल मण्डल कमिश्नर शैलेश बगौली सपरिवार परमार्थ निकेतन पँहुचे जहां  उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री बगौली ने स्वामी जी  से उत्तराखण्ड की सड़कों की स्थिति एवं बढ़ते सड़क हादसो पर चिंता व्यक्त  की और उन्हें बेहतर बनाने पर चर्चा की।
साथ ही उन्होंने  कहा कि उत्तराखण्ड मेलों का प्रदेश है यहां पर पूरा वर्ष मेले और गंगा स्नान  पर करोड़ों की संख्या में जनसमुदाय पहुंचता है, यह प्रदेश एक आध्यात्मिक प्रदेश है अतः बाहर से आने वाले साधकों और सैलानियों को स्वच्छ जल, स्वच्छ शौचालय, साफ-सुथरी सड़के, स्वच्छ गंगा तट और प्रदूषण मुुक्त वातावरण प्रदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।

स्वामी जी ने गढ़वाल आयुक्त से  गंगा में गिरते नालों को टेप करने के विषय में विशद चर्चा की उन्होने कहा कि गंगोत्री से लेकर हरिद्वार तक अनेक नाले गंगा में गिर रहे जो गंगा में बढ़ते प्रदूषण का प्रमुख कारण है। हम चारों धाम के द्वार हरिद्वार की बात करे तो वहा पर लगभग 20 नालों का प्रदूषित जल सीधे गंगा में गिर रहा है स्थिति यह है कि गंगा अपने जन्म प्रदेश से ही प्रदूषित होकर निकल रही है। गंगा में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिये नालों को टेप करना नितांत आवश्यक है।
स्वामी जी महाराज ने तीर्थ नगरी में विचरण करती गायों के विषय में भी चर्चा की और कहा कि शहरों के बाहर गायों के लिये शेल्टर बनाने की जरूरत है जिसमें गायों के लिये चारा, पानी और उचित देखभाल की पूरी व्यवस्था हो। साथ ही कहा कि तीर्थ क्षेत्र में उचित कूड़ा प्रबंधन तथा शौचालय निर्माण के साथ उनकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने होगा ताकि सैलानियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो।
स्वामी जी ने कहा कि सरकार ने गंगा में गिरते नालों को टेप करने की जो भावी योजना बनायी है वह एक ग्रान्ड प्लान है उसमें समय लगेगा लेकिन ग्राउण्ड प्लान के लिये चन्द्रेश्वर नाला ऋषिकेश पर एक योजना तैयार की है इसका  मुख्यमंत्री  ने उद्घाटन किया था पांच दिन के कम अंतराल में यह कार्य पूरा हो गया था, जब तक कोई बड़ी योजना नहीं बन जाती तब तक इस योजना को लागू किया जाये तो एक बहुत बड़ी सफलता होगी। इससे गंगा प्रदूषण मुक्त होगी और जिससे लोगांे में उत्साह भी बढ़ेगा और वे भी इसमें सहयोग हेतु आगे आयेगे। इस योजना को अन्य नालों पर भी लागू किया जाये जो गंगा को प्रदूषणमुक्त करने में हम सफल हो सकते है तथा इससे प्राप्त परिणाम से प्रभावित होकर इस योजना को दूसरे नदियों में गिरते नालों पर भी लागू किया जा सकता है जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान के लिये भी सहयोग होगी।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती  महाराज के साथ कमिश्नर शैलेश बगौली व पूरे परिवार ने शिवाभिषेक के अवसर पर भगवान शिव के चरणों में बैठकर भूमि का, धरती का विश्व ग्लोब का अभिषेक किया।
स्वामी जी महाराज ने सभी को वृक्षारोपण कर सावन मास में धरती का श्रंगार करने का संकल्प कराया तथा बाबा भोले से सभी कावड़ियों के लिये मंगल कामना, धरती पर हरियाली, खुशहाली और समृद्धि बनी रहे इसकी प्रार्थना की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.