एम्स ऋषिकेश प्रशासन द्वारा आकस्मिक व अकारण निष्कासित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का छटवां दिन भी जारी रहा।
सभी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर बुधवार को एम्स प्रशासन की शुद्धि -बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया जिसमें कर्मचारियों व समर्थकों द्वारा भगवान से प्रार्थना की गई कि एम्स प्रशासन को शुद्धि बुद्धि प्रदान करें व जल्द ही निष्कासित कर्मचारियों की बहाली हो ।
धरना स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भी मौजूद रहे। धरना प्रर्दशन में अमित सिंह कंडियाल ,अजय सिंह बिष्ट, दीपक रयाल ,सुमेर सिंह ,मुकुल चौहान , नवीन बहुगुणा, देवेश बहुगुणा,शेलेन्द्र पंवार, चंदन रावत, दिलीप चौहान,गौरव कैंथुरा सौरभ राणाकोटी, विनोद पुरोहित आदि मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें