Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर;

वाचस्पति रयाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड इन दिनों क्षेत्र में खास चर्चा का विषय बनी हुई है।
देश की सुरक्षा के मध्य सामरिक दृष्टि व सरपट यात्रा के लिए तो आम लोग इसकी क्रियान्वयन को सही ठहरा रहे हैं, मगर इन दिनों हो रही भारी बरसात के चलते यात्रियों के सामने आ रही कठिनाइयों के अलावा रोड कटने से जो अनेकों समस्याएं खड़ी होती जा हैं ।
जिस कारण लोगों में रोड निर्माण कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त रोष पनपता जा रहा है, जिसका गुब्बार आंदोलन के रूप में प्रस्फुटित होने से कतई इनकार नहीं किया जा सकता।
मसलन ऋषिकेश- नई टिहरी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग( NH 94) पर हो रहे ऑल वेदर रोड निर्माण के इर्द- गिर्द से होती हुई जा रही लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर न सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का मलवा पसर गया है बल्कि जगह -जगहों पर लोक निर्माण विभाग की सड़कें मलवे के साथ आये भारी बोल्डरों के गिरने से तहस-नहस हो गई हैं।
ऑल वेदर रोड निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का गुस्सा लोग पी डब्ल्यू डी विभाग के सर फोड़ रहे हैं, जबकि रोड़ों के क्षतिग्रस्त का जिम्मेदार ऑल वेदर रोड निर्माण कंपनियां हैं। जाहिर सी बात है कि यहां अरे कोई और भरे कोई का मुहावरा चरितार्थ हो रहा है।
लोक निर्माण विभाग पर लोगों का गुस्सा फूटने का मूल कारण यह भी है कि इन सड़कों के रखरखाव का जिम्मा लोनिवि का है। इसीलिए सड़कों पर जगह-जगह मलवा पसरने व पुश्तों के ढहने से संबंधित क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। किंतु लोगों के संज्ञान में तेजी से यह बात आ रही है कि क्षतिग्रस्त हुई इन सड़कों के लिए ऑल वेदर रोड की कंपनियां जिम्मेदार हैं। यदि ऑल वेदर रोड निर्माण कंपनियों द्वारा क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कंपनियां वक्त रहते नहीं करती तो इस बात की पूरी पूरी संभावनाएं हैं कि ऑल वेदर रोड निर्माण कंपनियों के खिलाफ लामबंद होकर जन संघर्ष का सूत्रपात हो जाए।
फिलवक्त नरेंद्र नगर लोनिवि के अधीन पड़ने वाली सड़कों की बात करें तो लगभग एक दर्जन से अधिक सड़कें ऑल वेदर रोड निर्माण के मलवे व बोल्डरों की भेंट चढ़ गए हैं।
ऑल वेदर रोड निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई प्रमुख सड़कों में-: नरेंद्र नगर -रानीपोखरी मोटर मार्ग,प्लास्डा़-नरेंद्र नगर-कुमारखेडा़ मोटर मार्ग, दुआधार-ग्वाड़-स्यूड़ मोटर मार्ग, आगरा खाल-आगर-भिंगार्की, ब्लॉक मुख्यालय फकोट जाने वाला मोटर मार्ग, जाजल-हाडीसेरा,ताछला-नौर-मलास तथा हाडीसेरा-भगोडी़ आदि मोटरमार्ग शामिल हैं।
उपरोक्त सभी सड़कें ऑल वेदर रोड निर्माण के मलबे की भेंट चढ़ती चली जा रही हैं, जिससे वहां केआमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं और उनका गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है।
सड़कों की क्षतिग्रस्त हालत के लिए जिम्मेदार ऑल वेदर रोड निर्माण के परियोजना निदेशक को को लोनिवि निर्माण खंड नरेंद्र नगर के अधिशासी अभियंता ने पत्र प्रेषित करते हुए क्षतिग्रस्त कर दी गई सड़कों को ठीक करने हेतु संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित करने की बात कही है, अन्यथा क्षति पूरक वसूली का आगणन जिला अधिकारी को प्रेषित करने की चेतावनी दी गई है।
कुल मिलाकर ऑल वेदर रोड कटिंग का कार्य योजनाबद्ध तरीके से न हो पाने के कारण भारी दिक्कतें पैदा हो गयी हैं।
लोगों का कहना है कि रोड कटिंग से आवा-जाही में दिक्कतें आनी तो स्वाभाविक सी बात है, मगर रोड कटिंग ठेकेदारों द्वारा मन मर्जी के मुताबिक काम करने के तौर-तरीके कतई जायज नहीं हैं, उन्होंने मनमर्जी के मुताबिक डंपिंग जोन बना दिए और जहां मलवा फेंका गया उसे रोकने को पुश्ते नहीं लगाये गये, फल स्वरुप बरसात में बहे मलबे से जहां सड़कें अवरुद्ध होती जा रही हैं वहीं लुढ़कते मलबे से चारा पत्ती की घास नष्ट हो गई है, कई गांवों के ऊपर या नीचे पहाड़ काटने से गांव खतरे की जद में आ गए हैं।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड नरेंद्र नगर
मोहम्मद आरिफ खान का कहना है कि
ऑल वेदर रोड कंपनी के ठेकेदारों ने हमारीे लगभग 8 सड़कें मलवा और बोल्डरों को फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया है ।
क्षतिपूर्ति के लिए परियोजना निदेशक को नोटिस दे चुका हूं तथा जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर को भी इस संबंध में पत्र प्रेषित कर चुका हूं।
मगर ऑल वेदर रोड के अधिकारी क्षतिपूर्ति देने को लेकर टालमटोल बात कर रहे हैं, आगरा खाल से लेकर चंबा तक का ऑल वेदर रोड कटिंग का कार्य पुन: बीआरओ को सौंपा गया है।
हमारी सड़कें जो ऑल वेदर रोड के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका क्षतिपूर्ति कौन देगा यही समझ में नहीं आ रहा।

पर्यावरणविद् व चिपको नेता धूम सिंह नेगी, उत्तराखंड जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष अरण्य रंजन, अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट सोबन सिंह नेगी, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, नरेंद्र नगर जिला बनाओ संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह राणा, राजपाल सिंह पुंडीर ने ऑल वेदर रोड निर्माण के परियोजना निदेशक से मांग की है कि उनके रोड निर्माण के चलते जो भी समस्याएं उत्पन्न हुई है वह समय रहते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.