.
देश के प्रथम निर्माणाधीन 440 मीटर लंबे सस्पेण्डर युक्त डोवरा चांठी पुल पर आजकल कार्य तेजी से जारी है। 23 अगस्त की शाम को अचानक कार्य करते समय एक सस्पेण्डर टूटने के कारण एक के बाद एक पाँच सस्पेंडर टूट गये l जिससे पुल के एक तरफ से जुड़े चार खण्ड हल्के झुक गये है l
समय रहते अचानक हुई दुर्घटना पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जान माल व बड़ा नुकसान होने से बच गया l
समय रहते अचानक हुई दुर्घटना पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जान माल व बड़ा नुकसान होने से बच गया l
निर्माणाधीन पुल के मुख्य अभियंता श्री असवाल कहना है कि अब पुल पर 15 से 20 दिन का अतिरिक्त समय इन खंडों को सही करने में लग सकता है जिस कारण निर्धारित तिथि भी प्रभावित हो सकती है।
उनका कहना है कि हमारी कोशिश है कि हम एक दिन में एक खण्ड को जोड़ सकें जो कि पाँच मीटर का है l
इस प्रकार हम एक एक खण्ड पुल के दोनों ओर से जोड़ते जायेंगे जिससे पुल का नियंत्रण भी बना रहेगा ।
उनका कहना है कि हमारी कोशिश है कि हम एक दिन में एक खण्ड को जोड़ सकें जो कि पाँच मीटर का है l
इस प्रकार हम एक एक खण्ड पुल के दोनों ओर से जोड़ते जायेंगे जिससे पुल का नियंत्रण भी बना रहेगा ।
पुल पर कुल 88 खण्ड जोड़े जाने है जो लगभग तीन माह का कार्य है । इनके जुड़ते ही पुल के कार्य में तेजी लायी जयेगी जिससे पुल अपने तय समय पर पूरा हो सके l
.png)
एक टिप्पणी भेजें