Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना

गंगा नगर,हल्द्वानी के लोगों ने पिछले 40 सालों से गांव में बिजली ना होने को लेकर  जोरदार प्रदर्शन  किया।अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से  बुद्ध पार्क  में धरने पर  बैठे लोगों ने  ,आज रैली निकालकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन  दिया।
  ज्ञात हो कि गंगानगर गांव में पिछले 40 वर्षों से बिजली नहीं है ।जहां केंद्र सरकार की  सौभाग्य योजना भी पूरी तरह से असफल हो रही है। गंगानगर में लोगों के पास आधार कार्ड राशन कार्ड वोटर ID सभी प्रमाण है ।
लेकिन प्रशासन द्वारा इनके गांव में अभी तक कोई बिजली ना होने के कारण इनका का भविष्य खतरे में है। तमाम पिछली और वर्तमान सरकार और राजनेता, विधायक तक भी बिजली मुहैया कराने में असफल रहे है। लगभग 100 परिवारों का ये गांव  मात्र सौर चालित  ऊर्जा पर निर्भर है। यहां बच्चों का भविष्य अंधेरे  में है।
बरसात में सौर  बिजली का विकल्प  भी ,इनसे चीन गया है। पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों जे सब्र का बांध टूट गया है।
लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते इनका आंदोलन उग्र होता जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.