नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के दिशा निर्देश पर इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत यहां स्थित विद्युत उप संस्थान (सब स्टेशन) 33/11 केवी के 2 गुणा 3 एम वी ए के तमाम उपकरणों को बदल कर इसकी क्षमता में इजाफा कर 2 गुना 5 मिली बोल्ट एंपियर करते हुए शुक्रवार रात्रि के 8:30 बजे चालू कर दिया गया है।
इसका शुभारंभ प्रोजेक्ट के एसडीओ जगदीप कुमार, एसडीओ नरेंद्र नगर एस एस रावत, अवर अभियंता नरेंद्र नगर बहादुर सिंह ने अपनी पूरी टीम की उपस्थिति में किया।
33/ 11 केवी के इस विद्युत सब स्टेशन के २ गुणा 3 एम वी ए के समस्त उपकरणों को बदलते हुए इनकी क्षमता 2 गुणा 5 में बढ़ोतरी करने के लिए आईपीडीएस को लगभग 6 माह का समय लगा, पूरा ढांचा तैयार होने के बाद उपकरणों को फिट करने में 1 सप्ताह का समय लगा।
शुक्रवार को इसे चालू करने के लिए 7 बजे सुबह से चली उपकरणों की जांच रात्रि के 8:15 बजे पूरी हो सकी, लगभग 13 घंटों के मशक्कत के बाद शुक्रवार 8:30 बजे 2 गुणा5 मिली वोल्ट एंपियर की क्षमता वाले विद्युत सब स्टेशन को चालू कर दिया गया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट के एसडीओ जगदीप कुमार व नरेंद्र नगर के एस डी ओ एस एस रावत ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन के नौ पैनल, पांच मिनी बोल्ट एंपियर के2 पावर ट्रांसफार्मर के अलावा पूरे यार्ड की वैक्यूम सर्किट ब्रेकर, करंट ट्रांसफार्मर, पोटेंशियल ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि करते हुए इन्हें ने 2 गुना 3 की जगह 2 गुना 5 मिली बोल्ट एंपियर स्थापित किया गया है यह सभी उपकरण अगले 10 से 15 वर्षों तक निर्बाध गति से काम करते रहेंगे।
विद्युत सब स्टेशन की कार्यालय में तैनात अवर अभियंता बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्युत सब स्टेशन से नरेंद्र नगर शहर सहित दुआधार, आगरखाल,फकोट,बेमुंडा कोडारना,दिवली,बेड़धार सहित 35 गुणा 30 किलोमीटर क्षेत्र में विद्युत वितरित की जाएगी।
बताया कि (एबीसी)एरियल बंच केबल से विद्युत लास, उपभोक्ता सुरक्षा, विद्युत चोरी पर अंकुश, अनियमित विद्युत आपूर्ति व तारों के जंजाल से छुटकारा जैसी समस्याओं के समाधान में यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर योजना के कॉन्ट्रैक्टर विजेंद्र पोखरियाल, प्रोजेक्ट इंचार्ज श्रीश धूलिया, अंकित सुंदरियाल, सुनील कुमार, ओम प्रकाश थपलियाल सहित विभागीय कर्मचारी /अधिकारी मौजूद थे
.png)
एक टिप्पणी भेजें