विकास खण्ड भटवाड़ी के पाला बार्सू रोड पर एक बडा हादसा पेश आया ,जब गांव के दो बच्चे साईकिल चलाते पहाडी में जा गिरे ।
बच्चों की तलाश में गांव के सभी लोग तत्काल जुट गए।तभी ,अचानक भारत सिहं राणा , ग्राम प्रधान पाला उक्त स्थान पर गिर गए।
घायल भरत राणा को स्वास्थय केन्द्र भटवाडी ले गए जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया
काफी मशक्कत के बाद गांव वालो ने उन बच्चों को भी पहाडी में खोज लिया गया। जिसमे से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, दूसरा घायल बच्चे को पहले इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र भटवाडी ले गए उसके बाद देहरादून ले जाते हुए रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
मृतक .ग्राम प्रधान पाला भारत सिहं राणा पुत्र स्व० तिरथ सिहं राणा की उम्र लगभग ,45 वर्ष थी। मृतक बच्चे का नाम शिवराज राणा पुत्र अनिल राणा उम्र 14 साल एवम आकाश उम्र 14 वर्ष पुत्र सुनील है ।
एक टिप्पणी भेजें