Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर:
 वाचस्पति रयाल

 प्रांतीय संगठन के आव्हान पर राजकीय शिक्षक संघ की जिला इकाई ने 18 सूत्री मांगों को लेकर यहां जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए तालाबंदी कर दी और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने का दुस्साहस किया तो शिक्षक दुगने हौसले के साथ आंदोलन को उग्र करने में नहीं चूकेंगे।
संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल व जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में जिले के विकासखंडो से यहां पहुंचे विकासखंड के शिक्षक प्रतिनिधियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ताले जड़े तथा सरकार व शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय परिसर की छत पर ही कब्जा करते हुए वहां सभा का आयोजन कर डाला।
यह देखते हुए कि शिक्षकों की हड़ताल के दौरान कोई अप्रिय घटना कार्यालय परिसर में न घटे वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
शिक्षकों में इस बात को लेकर भारी गुस्सा था कि वर्षों से ऐसी लंबित मांगें जिनको हल करने के लिए मुख्यमंत्री भी अपनी सहमति जता चुके हैं, को हल करने के बजाए सरकार व शासन ने ही प्रदेश के अध्यक्ष महामंत्री को स्थानांतरित करके आंदोलन में घी डालने का काम किया है, शिक्षक इस तरह की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल व जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि मांग पत्र में वर्णित सभी मांगों को मुख्यमंत्री तक जायज ठहरा चुके हैं और हल करने का आश्वासन तक दे चुके हैं मगर अब तक शासनादेश जारी न होना सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है ,शिक्षक इस तरह दोगली नीति कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि सरकार व शासन शिक्षकों के उत्पीड़न पर उतारू हो गई तो दोगुनी हौसले के साथ शिक्षक आंदोलन को तेज करेंगे। संगठन ने मांग की है कि शिक्षकों की 18 सूत्री मांग पत्र पर सरकार तुरंत अमल करे और क्रियान्वयन की कार्रवाई सुनिश्चित करे तथा अविलंब इसके शासनादेश जारी करे।
सभा को संबोधित करने वालों में कीर्ति नगर ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश सेमवाल, मंत्री महेंद्र दत्त बंगवाल,जाखणीधार के अध्यक्ष दिनेश डंगवाल ,मंत्री आर नौटियाल, नरेंद्र नगर के अध्यक्ष प्रकाश बहुगुणा, दाताराम भट्ट, प्रताप नगर के अध्यक्ष केसर सिंह राणा ,मंत्री जगमोहन ,जौनपुर के अध्यक्ष मदन सेमवाल, चंबा के अरविंद कोठियाल व बुद्धि प्रकाश भट्ट ,देवप्रयाग के भारत प्रकाश, प्रांतीय मंत्री अलख नारायण दुबे, भिलंगना के उपेंदर मैठाणी, भगवती , थौलधार ब्लॉक के अध्यक्ष अनिल कठैत ,जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप रावत तथा चक्रधर प्रसाद भद्री आदि ने किया। संचालन लक्ष्मण सिंह रावत ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.