Halloween party ideas 2015

गदरपुर;

अभिभावकाे के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री पाेर्टल व मुख्य  शिक्षा अधिकारी जी को लगातार रेड रोज कान्वेंट स्कूल में प्राइवेट बुक्स लगाने व फीस वृद्धि के संबंध में शिकायतें की गई व भ्रष्टाचार  मुक्त गदरपुर के सदस्यों ने भी  मुख्य मुख्य शिक्षा अधिकारी  रवि मेहता को  फोन पर  इन समस्याओं से अवगत कराया और मुख्य शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने संज्ञान में लेकर स्कूल को नोटिस दिया और जवाब मांगा  है।
आज रेड रोज कान्वेंट स्कूल गदरपुर में अभिभावकों की प्रातः 10:00 बजे एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें उन्होंने अभिभावकों को बताया कि NCRT कि केवल चार बुक हैं जिससे कि पढ़ाई में परेशानी खड़ी हो रही है जिस वजह से प्राइवेट स्कूल लगानी पड़ी है और भी कुछ मुद्दों पर  चर्चा हुई इसी दौरान अभिभावक बिफर पड़े और धारीवाल जी से काफी नोकझोंक हुई अभिभावकों ने  एक स्वर में बोला कि हमें प्राइवेट बुक्स से पढ़ाई नहीं करवानी केवल एनसीईआरटी बुक्स ही लगनी चाहिए अगर प्राइवेट  किताब से पढ़ाई करवानी है तो आप केवल हर कक्षा में एक एक सैट लगा दीजिए और  कोई बच्चा प्राइवेट बुक्स नहीं लाएगा और जितने बच्चों ने प्राइवेट से बुक्स ले ली है उन सब की बुक से वापस ली जाए
व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ,संजीव अरोरा, मिंटू गुंबर ,विजय सिड़ाना, नितिन छाबड़ा, राजकुमार कुब्बा,बिल्लन चौधरी, साेनू  विश्वास,सोनू कालरा ,शाकिर अली ,आदि लोगों ने धारीवाल जी से उनके ऑफिस में जाकर कुछ मुद्दों पर चर्चा की
जिसमें पंकज सेतिया जी व संजीव अराेरा जी ने  5 बिंदुओं पर चर्चा की-
1-स्कूल में एनसीईआरटी बुक ही चलनी चाहिए प्राइवेट बुक्स नहीं चलनी चाहिए जिन अभिभावकाे  ने प्राइवेट बुक ली हैं उनकी बुक्स वापसी होनी चाहिए
2- स्कूल बस 40-45 या 50 सीटर है जबकि 80-80 बच्चे बिठाए जा रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन होगा इसकाे बंद करने की मांग की
3- स्कूल के द्वारा  मई-जून की फीस भी ली जाती है जबकि उन दिनों स्कूल बंद रहता है और माननीय शिक्षा मंत्री जी का आदेश है कि किसी भी स्कूल के द्वारा मई-जून की फीस नहीं ली जाएगी ये  फीस माफ होनी चाहिए व जिन अभिभावकाे ने फीस दे दी है उनकी वापसी हाेनी चाहिए
4- हर वर्ष बच्चाे की स्कूल फीस में 20 से 25 परसेंट की बढ़ोतरी की जा रही है इसकाे बंद करने की मांग की व स्कूली बस में हर वर्ष 100 रूपये  की बढ़ोतरी की जा रही है इसको ही बंद करने की मांग
5- स्कूल  के द्वारा यदि कोई अभिभावक बच्चों की फीस लेट जमा करता है उस पर 100 रूपये  का फाइन लगा दिया जाता है उसको भी बंद करने की मांग की गई
इस दौरान धारीवाल जी ने कहा आपके द्वारा जाे सुझाव दिए उस पर विचार किया जाएगा फिलहाल धारीवाल जी ने माइक पर अभिभावकाे काे बाेल दिया कि कल से  एनसीईआरटी की बुक से ही पढ़ाई करवाई जाएगी  और जिन्होंने प्राइवेट बुक्स ली है उन सबकी बुक्स वापस  लेकर उसके पैसे लौटाए जाएंगे
 
अभिभावकों  के द्वारा अपने बच्चे पढ़ाने के लिए लगभग 2000 से ₹3000 प्रति माह फीस स्कूल को दी जाती है आज स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों की मीटिंग बुलाई गई थी इतनी गर्मी होने के बावजूद अभिभावकाे काे एक बूंद पानी तक नही पिलाया गया जिससे कई अभिभावक परेशान होकर पहले ही अपने घर को लौट आए कुछ लोगों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ इस बात को लेकर भी खासा गुस्सा दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.